जांच में जुटी पुलिस,तेरह साल के छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या


यूपी के बस्ती जिला में एक 13 साल के छात्र ने रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि इस घटना के समय घर को कोई भी नहीं था। फिलहाल पुलिस आत्महत्या का कारण पता लगाने में जुट गई है। मामला बस्ती जिले के नगर थाने के टेमा गांव की है। शनिवार को करन चौहान (13)  दोपहर एक बजे स्कूल से घर वापस आया था और छत पर जाकर अन्य बच्चों के साथ बैठ गया। इस दौरान घर पर कोई नहीं था।

कुछ देर बाद जब परिजन घर आए तो उन्हें करन नहीं मिला। देर शाम परिजनों की नजर छत पर लगे कुंडी पर पड़ी तो उनके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई। उन्होंने देखा कि रस्सी के सहारे करन का शव लटक रहा है। इसके बाद घर में कोहराम मच गया।

मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके एसआई चंद्रकांत पांडेय, कांस्टेबल अरूण शर्मा व  अन्य सिपाही पहुंचे। पुलिस ने रविवार की सुबह शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए बस्ती भेज दिया है।